
पूर्व सैनिकों को ऊर्जा कंपनी में सुरक्षा सैनिक बनने का अवसर
रीवा . पूर्व सैनिकों को ऊर्जा कंपनी में सुरक्षा सैनिक के रूप में कार्य करने का अवसर दिया जा रहा है।
इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पी गंगा ने बताया कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत केन्द्रों तथा जल विद्युत केन्द्रों में सुरक्षा सैनिकों की आवश्यकता है।
इनमें बिना शस्त्र के सैनिक, सुपरवाइजर तथा सशस्त्र सुरक्षा सैनिक शामिल हैं। इसके लिए भूतपूर्व सैनिक 21 मार्च 2023 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रीवा में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक पूर्व सैनिक की आयु 55 वर्ष से कम हो तथा शस्त्र लाइसेंस आल इंडिया या मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्य हो।
आवेदन पत्र के साथ अपने पहचान पत्र की दो फोटोकॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रथम पेज की फोटोकापी प्रस्तुत करना अनिवार्य है।