
नीति आयोग के सचिव दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे रीवा
रीवा . मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के सचिव तथा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के आयुक्त प्रशासन स्वतंत्र कुमार सिंह दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे।
सिंह 18 मार्च को सागर से प्रस्थान कर रात 8 बजे रीवा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे । सिंह 19 मार्च को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित मध्यप्रदेश के बजट एवं आर्थिक सर्वेक्षण से संबंधित संभागीय कार्यशाला में शामिल होंगे ।
कार्यशाला के समापन के बाद सिंह कार द्वारा शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।