नवरात्रि मेला संबंधी बैठक आज
रीवा . नवरात्रि में रानी तालाब स्थित माँ काली मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाता है। मेले के तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक 16 मार्च को शाम 5 बजे से मंदिर परिसर में आयोजित की जा रही है। तहसीलदार हुजूर एवं मेला प्रबंधक आरपी त्रिपाठी ने मेला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 25 मार्च को
सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक 25 कोरीवा . जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक 25 मार्च को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे। बैठक में जल जीवन मिशन से निर्मित नलजल योजनाओं के संचालन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ट्रांसफार्मरों के बदलने तथा फीडर सेपरेशन कार्य एवं लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।