Rewa : जिले में 28 मार्च तक लाड़ली बहना योजना के 19236 आवेदन पत्र दर्ज

जिले में 28 मार्च तक लाड़ली बहना योजना के 19236 आवेदन पत्र दर्ज

रीवा . शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं। आवेदन पत्र भरवाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं।

इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिले में 28 मार्च तक लाड़ली बहना योजना के 19236 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। शिविरों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारी तैनात किए गए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि 28 मार्च तक जनपद पंचायत गंगेव में 418, हनुमना में 472, जवा में 3287, मऊगंज में 1887, नईगढ़ी में 2252, रायपुर कर्चुलियान में 1394, जनपद पंचायत रीवा में 1657, जनपद पंचायत सिरमौर में 1256 तथा जनपद पंचायत त्योंथर में 1310 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं।

पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर निगम रीवा में विभिन्न वार्डों में लगाए गए शिविरों में 2890 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराए गए। सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए गए।

इन शिविरों में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 123, चाकघाट में 286, डभौरा में 567, गोविंदगढ़ में 102, गुढ़ में 145 तथा नगर परिषद हनुमना में 155 आवेदन पत्र भरवाए गए। नगर परिषद मनगवां में 106, मऊगंज में 27, नईगढ़ी में 166, सेमरिया में 162, सिरमौर में 156 तथा नगर परिषद त्योंथर में 418 आवेदन पत्र भरवाए गए।

सभी उचित मूल्य की दुकानों, कॉमन सर्विस सेंटर तथा कियोस्क केन्द्रों में महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *