Rewa :जानिए दिव्यांगों के शिविर मार्च में कब से कब तक लगेंगे ?

दिव्यांगों की जाँच के लिए 20 से 25 मार्च तक लगेंगे शिविर

रीवा . जिले के चिन्हित दिव्यांगों को उनकी दिव्यांगता के अनुसार कृत्रिम उपकरण प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। इसके लिए जिले भर में 20 मार्च से 25 मार्च तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र रीवा तथा एलिम्को संस्था जबलपुर के डॉक्टरों द्वारा दिव्यांगों की जाँच की जाएगी।

इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित तथा बहुविकलांगता के शिकार दिव्यांगों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जाँच की जाएगी। जाँच के बाद दिव्यांगों को उपचार, ऑपरेशन तथा कृत्रिम उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हित किया जाएगा।


इसके लिए 20 मार्च को विवेकानंद महाविद्यालय त्योंथर में शिविर लगेगा जिसमें जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत त्योंथर एवं नगर पंचायत चाकघाट के दिव्यांगों की जाँच होगी। यमुना प्रसाद शास्त्री कालेज सिरमौर में 21 मार्च को आयोजित शिविर में जनपद पंचायत सिरमौर, नगर परिषद सिरमौर, सेमरिया एवं बैकुण्ठपुर के दिव्यांग लाभान्वित होंगे।

श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव में 22 मार्च को आयोजित शिविर में जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत नईगढ़ी, जनपद पंचायत गंगेव तथा नगर परिषद मनगवां के दिव्यांग शामिल होंगे। ईश्वरचन्द्र महाविद्यालय जवा में 23 मार्च को आयोजित शिविर में जनपद पंचायत जवा तथा नगर पंचायत डभौरा के दिव्यांग शामिल होंगे।

सेठ रघुनाथ प्रसाद कालेज हनुमना में 24 मार्च को आयोजित शिविर में जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत मऊगंज एवं जनपद पंचायत तथा नगर परिषद हनुमना के दिव्यांग शामिल होंगे। अंतिम शिविर 25 मार्च को विधि महाविद्यालय रीवा में आयोजित किया जाएगा। इसमें नगर निगम क्षेत्र रीवा, जनपद पंचायत रीवा तथा रायपुर कर्चुलियान एवं नगर परिषद गोविंदगढ़ तथा गुढ़ के दिव्यांग लाभान्वित होंगे ।


कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शिविरों के आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं ।

उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शिविर में दिव्यांगों के लिए पेयजल, भोजन, शौचालय, पानी, चाय, बैठने की समुचित व्यवस्था करें। दिव्यांगों की जाँच के लिए उपयुक्त कक्ष तथा दिव्यांगों के पंजीयन के लिए कम्प्यूटर सिस्टम, इंटरनेट, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा मेडिकल टीम को सहयोग देने के लिए अधिकारी-कर्मचारी तैनात करें।

कलेक्टर ने सभी दिव्यांगों से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *