जवा थाने में अयोजित हुई शांति समित की बैठक
रीवा -आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए जवा थाने में शांति समित की बैठक की अयोजित की गई -जिसमे जवा थाने क्षेत्र के व्यापारी समाजसेवी आम जनता बड़ी संख्या में पहुंचे जिनसे थाना प्रभारी ने शांति बनाए रखने को लेकर चर्चा किया .
इस मौके पर थाना प्रभारी गीतांजली सिंह ने कहा कि जवा थाना क्षेत्र में आप सभी लोग बड़े शांति ढंग से होली का त्यौहार मनाए यह होली का त्यौहार आपसी भाई चारे का प्रतीक है होली के दौरान क्षेत्र में अप्रिय घटना न घटे इस बात को आप लोगो की विशेष ध्यान देना है वही थाना प्रभारी ने होली के त्यौहार की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर थाना क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक व्यापारी मौजूद रहे