Rewa: जब किसानो की भूमि मे रातों रात बहने लगी नदी, पढ़िए किसानो पर निजी कंपनी द्वारा ढाये गए जुल्म की दास्तान
जब किसानो की भूमि मे रातों रात बहने लगी नदी
रीवा: तहसील जवा हल्का इटमा के पटवारी ने ग्राम पंचायत भड़रा, आराजी क्रमांक 350 रकवा,10.56 हेक्टेयर भूमि मे एक ही परिवार के तकरीबन 15 छोटे किसानो की भूमि पर रसूखदारों की सह पर संगमा कम्पनी ने मशीन लगाकर रातो रात मे नदी निकाल दी।
त्योथर फ्लो परियोजना से किसानो को नहर से पानी तो नही दे पायीI परन्तु नदी को ही किसानों के जमीन से निकाल दियाI
इटमा भड़रा स्थित पावर प्लांट का अतिरिक्त पानी चेडरा नाला मे छोडा जा रहा है, जो बरसाती नाला हैI उसमे लगातार पानी छोड़ा जा रहा हैI
पानी के तेज बहाव के कारण तटीय किसानो कि भूमि का क्षरण होता जा रहाI अब यह परेसानी कम थी कि, अब नदी को ही किसानो की पट्टे की भूमि मे खोदकर मोड़ दिया गया है।
किसानो ने उक्त आशय में जिला अधिकारी रीवा को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पत्र में उल्लेखित है कि किस तरह संगमा कंपनी अन्याय कर रही है, एवं कैसे उसने निजी भूमि में खुदाई करके नदी का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। साथ ही तीन महुआ हुए एक कैथे के पेड़ को भी जमीदोज कर दिया गया है। जो कि वन अधिनियम की धरा के अधीन आता है। किसानो ने न्याय दिलाने जाने की गुहार लगायी है।