Rewa : जगन्नाथ स्वामी भंडारा समिति द्वारा होली में विशाल भंडारे का किया जायेगा आयोजन

रीवा : जगन्नाथ स्वामी भंडारा समिति द्वारा रीवा के बाबा होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया .

प्रेस वार्ता में बताया गया है शहर मे होली के पावन पर्व पर एक अनोखा एवं अद्भुत जनदर्शन बिछिया के पावन भूमि श्री जगन्नाथ मंदिर में देखने को मिलता है जहाँ सैकड़ों की लाइन में खड़े जनमानस जगन्नाथ जी के भात के लिये हाथ बड़े ही स्नेह से फैलाते है और श्री जगन्नाथ मंदिर मे यह सौभाग्य प्राप्त होता है कि 57 वर्ष से यह आयोजन होता आ रहा है .

8 मार्च 2023 को होली पर्व के अवसर पर पुनः श्री जगन्नाथ भगवान की कृपा से यह आयोजन होने जा रहा है। जहाँ दोपहर 1 बजे से भोग उपरान्त रीवा जिलें के जनता जर्नादन के लिये विशाल प्रसाद वितरण तैयारी है।

16 क्विंटल चावल का महाप्रसाद कढ़ी , खीर काप्रसाद वितरण किया जायेगा। आयोजन समिति द्वारा तैयारी कर ली गयी है नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था लाइट पानी की व्यवस्था की जाती है।

पुलिस विभाग द्वारा भी हमेशा सहयोग रहता है तथा हर आम जनमानस का यह आयोजन है किसी व्यक्ति का नही है .इस महा भंडारा प्रसाद पाने के लिये सभी जनमानस सादर आमंत्रित है .बड़ी ही उत्साह एवं होली के पावन पर्व पर दर्शन होते है .सभी आमजन मानस यह महा भंडारा प्रसाद लेने पहुचे .

प्रमुख रूप से उपस्थित रहें वीरेंद्र गुप्ता ,महेन्द्र सर्राफ, जय प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, सियाराम गुप्ता, प्रकाश तरानी, मनोज गुप्ता, वामनगोपालगुप्ता, मोहित गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सीताराम गुप्ता गुड्डू खण्डेलवाल एवं दीपकगुप्ता। राजनारायण मिळा, खरोज गुप्ता .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *