ठेकेदार की मनमानी के चलते छात्रों की रेगुलर क्लास नहीं चल पा रही
see also रीवा- भाजपा सरकार बदले की भावना से कर रही कार्य :रमाशंकर मिश्र
see also SATNA- रेलवे की वादाखिलाफी के खिलाफ नागोद रेलवे स्टेशन में अनिश्चितकालीन धरना हुआ शुरू
see also रीवा- रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के युवाओं को मिला ऋण एवं अनुदान
see also तांत्रिक शक्ति पाने मां ने ही करवा दी अपने दो बच्चों की हत्या ! जानिए क्या है मामला
उल्लेखनीय है की पिछले कई महीनों से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APS University) के कई विभागों में निर्माण कार्य चल रहा है । कार्य अपनी प्रगति पर है I परन्तु निर्माण कार्य की गति इतनी धीमी है कि कार्य खत्म होने को नहीं आ रहा है। जिसका खामियजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है । छात्रों कि क्लास सुचारु (नियमित) रूप से नहीं लग पा रही जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है।
see also रीवा लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाई 1 करोड़ 20 लाख से अधिक का भ्रष्टाचार उजागर
see also रीवा: वसूली बाज़ पत्रकारों के खिलाफ खबर चलाने के बाद भोपाल से तथाकथित पत्रकार ने दी धमकी
वही भौतिकी विभाग के छात्रों ने बताया पिछले कई महीने से हमारे डिपार्टमेंट में टाइल्स , पुट्टी और पुताई का काम चल रहा है , लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ।
see also मशरूम की खेती का प्रशिक्षण समारोह हुआ संपन्न आप भी जानें कैसे की जाती है खेती
see also मनगवां: बालिग लड़की प्रेमी के साथ हुई लापता तो पुलिस ने प्रेमी के भाई को बैठाया थाने में
छात्रों का कहना है कि लैब में ठेकेदार द्वारा आधाअधूरा काम करके दूसरे कई विभागों में काम शुरू कर दिया गया है जिससे कारण भौतिकी विभाग के लैब का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है , नतीजतन वह अपना प्रैक्टिकल नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही निर्माण कार्य के चलते हो रहे शोर शराबे से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो जाती है I
प्रोफेसर भी परेशान रहते हैं कि आखिर ऐसे हालात में छात्रों को कैसे पढ़ाये ! न लैब का काम पूरा है , न ही क्लास का। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि तीन महीने पहले से लगे इस काम मे अभी तक टॉयलेट का भी काम पूरा नहीं हो पाया है , जिससे छात्राओं को खासा परेशानी होती है । सभी वाशरूमो को एक साथ तोड़ दिया गया औऱ अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। सभी कमरे अधूरे पड़े हैं , जिस कारण से छात्र न पढ़ पा रहे हैं और न ही लैब कर पा रहे हैं ।
छात्रों का आरोप है कि इस ओर विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान बिलकुल भी नहीं है I
ठेकेदार मनमानी कर रहा है , जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित है।
छात्र रविशंकर पांडेय का कहना है कि डिपार्टमेंट में काम लगे होने कारण बहुत शोर होता है और न तो कोई काम पूरा है। लैब भी अधूरा पड़ा है। हमारे सेमेस्टर की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
वही डिपार्टमेंट की छात्रा भूमिका ने बताया लैब का काम अधूरा पड़ा है , सभी सामान अस्त व्यस्त पड़े हैं I ठेकेदार की मनमानी के चलते हम लोग लैब भी नहीं कर पा रहे हैं । तीन महीने से आजतक वाशरूम नहीं बन पाया है , जिससे हम लोगो को दिक्कत होती है।
छात्र भास्कर पाण्डेय का कहना है कि ठेकेदार की मनमानी के चलते हमारी पढ़ाई बाधित हैं , सेमेस्टर का कोर्स पूरा नहीं हो पायेगा , ठेकेदार के तानाशाही रवैये के कारण अव्यवस्था का आलम है , जिसके कारण हमारी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है ।
बहरहाल छात्रों ने अपनी समस्या से गुरुजनो को अवगत कराया है एवं निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किये जाने कि गुजारिश कि है , देखने वाली बात यह होगी कि विश्वविद्यालय प्रशासन उक्त घटनाक्रम में क्या कार्यवाही करता है , ठेकेदार कि मनमानी पर अंकुश लग पता है या नहीं यह तो समय के गर्भ में है , जो समय आने पर ही पता चलेगा। निश्चित रूप से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसलिए विश्वविद्यालय को इस और ध्यान देना ही चाहिए।
by Adarsh Mishra @ ‘VIRAT24’ news