
क्रेशर प्लांट में मिला प्लांट के सुपरवाइजर का शव मामला संदेहास्पद
रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत पिपराही चौकी के सरदमन में स्थित गौतम क्रेशर प्लांट के सुपरवाइजर प्रदीप शर्मा का शव आज सुबह 7:00 बजे क्रेसर प्लांट में ही पाया गया I
जैसे ही इस बात की जानकारी अन्य लोगों को हुई कि सुपरवाइजर की मौत हो चुकी है तो , आसपास हड़कंप मच गया और तुरंत इस बात की जानकारी पिपराही चौकी पुलिस को दी गई I मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सुपरवाइजर के शव को नीचे उतारा गया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई I
बताया जा रहा है कि गौतम क्रेशर प्लांट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत प्रदीप शर्मा का शव आज सुबह 7:00 बजे कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया I वही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है I
मामला अभी संदेहास्पद दिखाई दे रहा है , क्योंकि मृतक प्रदीप शर्मा का भतीजा जब मीडिया के कैमरे पर कुछ बातें बताने के लिए आया I उसी दौरान क्रेशर प्लांट के मालिक ने तत्काल मृतक के भतीजे को डरा कर वहां से भगा दिया I वही इस बात की जानकारी जब क्रेशर प्लांट के मालिक से लेनी चाही गई तो, क्रेशर प्लांट का मालिक कोई भी जवाब ना देते हुए तुरंत वहां से निकल गया I
हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है I इस संबंध में मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे के द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है , लेकिन बारीकी से जांच की जा रही है Iआगे जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी I
ऐसे में बड़ा सवाल यह बनता है कि अगर सुपरवाइजर के द्वारा आत्महत्या की गई है , तो फिर क्रेशर मालिक के द्वारा मीडिया के कैमरे पर मृतक के भतीजो को बोलने क्यों नहीं दिया गयाI मृतक के भतीजो को डराया क्यों जा रहा है।