Rewa : आप नेता प्रमोद शर्मा और रंजन गुप्ता किये गए नजरबन्द ; आप रीवा ने किया विरोध प्रदर्शन

रीवा : उल्लेखनीय है की ‘मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध’ की जानकारी मिलने के बाद आप नेता प्रमोद शर्मा और रंजन गुप्ता को घर में नजरबंद कर लिया गया है , भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

आपको बता दें कि दोनों आप पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री के पुतला दहन की बात कही थी , सुरक्षा और स्थिति ना बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ने दोनों नेताओं को घर में ही नजरबंद कर लिया है .

वहीं विपक्ष और आप पार्टी के नेताओं का मानना है कि विपक्ष का मुंह दबाने के लिए इस तरह से पुलिस प्रशासन का उपयोग किया जाता है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डरते हैं जिसके चलते ही पुलिस को आगे कर दिया है।

गौरतलब है की मुख्यमंत्री का रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा का दौरा है , जिसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा और आप पार्टी के साथ कई संगठनों ने विरोध का ऐलान किया था , जिसके चलते नेताओं को नजरबंद किया गया है ।

आप नेताओं को किया गया नजर कैद ! इसके बाद भी हुआ मुख्यमंत्री का पुतला दहन

‘जैसे ही आप के नेताओ को नजरबन्द करने की खबर आयी’ , वैसे ही आप रीवा के नेता और कार्यकर्ता सक्रिय हो उठे .जहां मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पूर्व घोषित विरोध कार्यक्रम के बाद आप नेताओं को नजरबंद किया गया , तो वहीं आप पार्टी के महापौर प्रत्याशी रहे दीपक पटेल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद नारे के साथ शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया है .

उल्लेखनीय है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस ने आप पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा और रंजन गुप्ता को उनके घर में नजर कैद कर लिया है , भारी पुलिस की निगरानी में दोनों नेताओं को एक तरफ जहां नजरबंद किया गया वहीं दीपक पटेल के नेतृत्व में आधा सैकड़ा समर्थकों ने शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया , साथ ही शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाए .

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *