अन्न उत्सव का आयोजन 10 से 12 जुलाई तक
रीवा: प्रदेश में अन्न उत्सव का आयोजन 10 से 12 जुलाई तक किया जायेगा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अन्न उत्सव के दौरान शा. उचित मूल्य दुकानो से कम से कम 25 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण किये जाने के निर्देश दिये हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम 9 जुलाई तक सभी शा. उचित मूल्य दुकानो में जुलाई माह के आवंटन अनुसार शत-प्रतिशत भण्डारण सुनिश्चित करेंगे। अन्न उत्सव के दौरान हितग्राहियों को राशन वितरण सुनिश्चित कराने हेतु दुकानो का पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्थानीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियुक्त नोडल अधिकारियो की 10 से 12 जुलाई तक दुकान में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रत्येक दो घंटे में दुकानवार समीक्षा कर अन्न उत्सव के दौरान अधीनस्थ समस्त शा. उचित मूल्य दुकानो का खुलना एवं कम से कम 25 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण किया जाना सुनिश्चित करायेंगे।
उन्होंने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अनुविभाग स्तर पर अन्न उत्सव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह अधीनस्थ शा. उचित मूल्य दुकानो में भण्डारण एवं वितरण की सतत समीक्षा कर निर्धारित वितरण सुनिश्चित करायेंगे तथा लक्ष्य से कम वितरण करने वाले शा. उचित मूल्य दुकानो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/परिषद द्वारा उपभोक्ताओं को अन्न उत्सव के दौरान शा. उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर मोबाइल दर्ज कराने, ईकेवायसी कराने एवं राशन प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जावें। अन्न उत्सव के दौरान स्थानीय प्रतिनिधियो, सतर्कता समिति सदस्यो एवं अत्योदय समिति सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।