
बाइक सवार बदमाशों का आतंक !
राष्ट्रीय राजमार्ग में फिर दिया लूट की वारदात को अंजाम !
घटना रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र की है !
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में लूट की वारदात घटित हुई है। गौरतलब है कि रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र निवासी अमर बहादुर सिंह के साथ मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों ने वारदात को अंजाम दिया है, आरोपियों ने पीड़ित से 5000 नगदी जरूरी दस्तावेज और मोबाइल छीन कर रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित के द्वारा पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग में लुटेरे सक्रिय हो गए हैं, आए दिन चोरी ,लूट हत्या की घटनाओं से जिले के लोग जहां दहशत में है ,वहीं पुलिस प्रशासन आंख बंद कर तमाशबीन बना है ,जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद है। पलक झपकते ही जहां शहर के अंदर दिनदहाड़े लूट ,चोरी की घटनाएं घटित हो रही है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में भी बदमाश सक्रिय है।रायपुर कर्चुलियांन थाना पुलिस ने जल्द ही लूट की गुत्थी सुलझा लेने का भरोसा दिलाया है।