Rewa:पति करता है अप्राकृतिक कृत्य सास करती है दहेज के लिए प्रताड़ित!

*पति करता है अप्राकृतिक कृत्य सास करती है दहेज के लिए प्रताड़ित!

*मामला द्वारिका नगर का है
*अप्राकृतिक कृत्य एवम् दहेज के लिए किया जाता है प्रताड़ित

*समान थाना पुलिस कर रही कार्यवाही

खबर रीवा जिले से हैं जहां एक अजीबोगरीब मामला थाना पहुंचा है, दर्शल  पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, प्रताड़ना की इस तरह की खबर सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएगे।

गौरतलब है कि पीड़िता ने पति के ऊपर अप्राकृतिक कृत्य करने के साथ-साथ सास के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच करने के बाद पति और सास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है ।

दरअसल मामला रीवा जिले के  समान थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर का है, जहां की रहने वाली नव विवाहिता ने महिला थाना पहुंचकर पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *