Rewa:ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले 500 चालकों को जुर्माने का नोटिस!

*सीसीटीवी कैमरों से किया चिह्नित

  *ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 500 चालकों को जुर्माने का नोटिस

*निर्धारित समय पर जुर्माना न चुकाने पर प्रकरण कोर्ट में भेजा जाएगा

by Umesh Shukla.Rewa @ VIRAT24 news

शहर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ ऑनलाइन मानीटरिंग की जा रही है ।

पुलिस चेकिंग से बचकर निकलने वाले लोग भी कार्रवाई के दायरे में आ जा रहे । शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से 500 से अधिक वाहन चालक चिह्नित किए गए है । सभी ट्रैफिक नियम तोड़ने की तस्वीर सहित नोटिस जारी की गई है ।

नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समय पर जुर्माना न चुकाने पर प्रकरण कोर्ट में भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लापरवाह वाहन चालकों को चिह्नित करने के लिए टीम लगाई है,जिसे सप्ताहभर में 500 वाहन चालक चिंहित किए गए।

इनमें से ज्यादातर बिना हेलमेट,मोबाइल , ट्रैफिक सिग्नल जम्प करना व तीन सवारी वाले वाहन चालक शामिल हैं । इनके द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।

वाहन नंबर के आधार पर पुलिस ने करीब 500 वाहन चालकों को चिन्हित किया है।इनके घर जुर्माने की नोटिस दी जा रही है। पुलिस ने नोटिस के साथ उन्हें फोटो भी दी है , जिसमें वह यातायात नियम तोड़ रहे थे ।

पुलिस को चकमा देकर निकले लोगों की खुशी पुलिस ने पलभर में हवा कर दी। आमतौर पर चौराहों पर एक दो पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हैं ,जो लापरवाहों पर नियमित कार्रवाई नहीं कर पाते । यही कारण है कि शहर में काफी संख्या में लोग यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं ।

कार्रवाई के लिए अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है ।

सीसीटीवी कैमरों से किया चिह्नित

 ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले 500 चालकों को जुर्माने का नोटिस _

यह मिले लापरवाह :-

1. बिना हेलमेट : 197 ,

2. बिना सीटबेल्ट : 28 ,

3. मोबाइल उपयोग : 42 ,

4. सिग्रल जम्प : 114 ,

5. तीन सवारी : 106 ,

6. बिना नम्बर प्लेट : 13 .

https://www.virat24news.com/?p=7072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *