Rewa:प्रधानमंत्री कुसुम योजना में केवल ऊर्जा विकास निगम देता है सोलर पंप,भ्रामक जानकारियों एवं शरारती तत्वों से रहे सावधान !

प्रधानमंत्री कुसुम योजना में केवल ऊर्जा विकास निगम देता है सोलर पंप

जिला अक्षय ऊर्जा कार्यालय का फोन नंबर 07662-251405 , विस्तृत जानकारी के लिए इस फोन नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है

रीवा : ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों के रूप में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अनुदान पर सोलर पंप दिये जाते हैं।
               इस संबंध में जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि कुछ शरारती तत्व सोलर पंप लगाने के नाम पर किसानों को गुमराह करके अवैध वसूली का प्रयास कर रहे हैं।
                  रीवा जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में कुसुम योजना के तहत सोलर पंपों की स्थापना मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के द्वारा की जा रही है।
           इस योजना में ऑनलाइन पंजीयन कराने पर किसान को योजना का लाभ दिया जाता है। हितग्राही अंश का भुगतान ही केवल ऑनलाइन पोर्टल में ही किया जा रहा है। पात्र किसानों को पंजीयन कराने पर पोर्टल सीएम सोलर पंप डॉट एमपी जीओव्ही डॉट इन पर किसान की अंश राशि जमा करायी जाती है।
              यदि कोई व्यक्ति सोलर पंप के नाम पर अवैध वसूली का प्रयास करें तो तत्काल इसकी सूचना अपने निकटतम पुलिस थाने तथा जिला अक्षय ऊर्जा कार्यालय को दें। कार्यालय का फोन नंबर 07662-251405 है। 

https://www.virat24news.com/?p=7212

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *