जनसम्पर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लाड़ली बहना आवास योजना के हितग्राहियों के भरवाए फार्म, जिले में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को मिलेगा आवास योजना का लाभ

जनसम्पर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लाड़ली बहना आवास योजना के हितग्राहियों के भरवाए फार्म

जिले में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को मिलेगा आवास योजना का लाभ – शुक्ल

रीवा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। कार्यक्रम में रीवा विकासखण्ड की पाँच हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए गए।

मंत्री शुक्ल, विधायक गुढ़, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने लाड़ली बहना आवास योजना के हितग्राहियों के फार्म भरवाए। कार्यक्रम में ग्राम दुआरी की हितग्राही आशा साकेत, सीता यादव, बिन्नू साकेत, राजकली यादव तथा शकुंतला यादव के आवेदन पत्र भरवाए गए।

इस अवसर पर मंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं के कल्याण की अनूठी योजना शुरू की है। लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना से बेटियों और बहनों को बेहतर हुआ है। मुख्यमंत्री जी ने लाड़ली बहनों को आज आवास योजना का उपहार दिया है। रीवा जिले में लगभग एक लाख हितग्राहियों को इस योजना से पक्के आवास मिलेंगे।
लाड़ली बहना योजना के हितग्राही, आवासहीन, दो कमरे के कच्चे आवास में रहने वाले एक लाख 44 हजार से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस आवास योजना का लाभ मिलेगा। लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों तथा उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को अब 450 रुपए में गैस सिलेण्डर रिफिल किया जा रहा है। इसके भी आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। सभी आवेदन पत्र गांव में ही भरे जाएंगे।

कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, परियोजना अधिकारी संजय सिंह तथा हितग्राही उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *