उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव 22 सितम्बर तक आमंत्रित
रीवा: शासन के निर्देशों के अनुसार उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए उपभोक्ता समिति, विपणन समिति, उत्पादक समिति, बहुप्रयोजन समिति, संसाधन समिति, महिला स्वसहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति को अधिकृत किया गया है। विकासखण्ड रीवा और रायपुर कर्चुलियान की 21 उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए इनसे प्रस्ताव 22 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी ने बताया कि विकासखण्ड रीवा की उचित मूल्य दुकान देउरा, मगुरिहाई, गोड़हर, बिहरिया, पड़ोखर, गढ़वा, नौवस्ता, छिजवार, रूपौली, चौरा, रहट, पैपखरा, धौचट, मैदानी, रौसर, बम्हनगवां, छिरहटा, अटरिया तथा भिटवा के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इसी तरह रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में उचित मूल्य दुकान नवागांव एवं कपुरी के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। उचित मूल्य दुकानों के संबंध में अन्य विवरण एसडीएम कार्यालय हुजूर तथा जिला आपूर्ति कार्यालय कलेक्ट्रेट रीवा से प्राप्त किए जा सकते हैं।