PM मोदी का शहडोल दौरा स्थगित, भोपाल दौरे में क्या कुछ फेरबदल? पढ़िए खबर में

PM मोदी का शहडोल दौरा स्थगित, पढ़िए क्या रहा कारण

  • भारी बारिश की संभावना के चलते लिया फैसला
  • CM शिवराज ने कहा: निरस्त नहीं स्थगित हुआ दौरा
  • जल्द ही घोषित होंगी नई तारीख
  • भोपाल का रोड शो भी हुआ रद्द
  • भोपाल का कार्यक्रम पूर्ववत

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा निरस्त हो गया है।
कहा जा रहा है कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
साथ ही भोपाल में 27 जून को होने वाला पीएम मोदी का रोड शो भी रद्द हो गया है। लेकिन, भोपाल का कार्यक्रम पूर्व की तरह निर्धारित है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश के जरिए यह जानकारी खुद दी है। जारी वीडियो में सीएम ने कहा, पीएम का शहडोल दौरा निरस्त नहीं हुआ है बल्कि स्थगित हुआ है।जल्द ही नई तारीखों का एलान होगा। पीएम मोदी की यात्रा के लिए टैंट आदि की जो तैयारियां की गई हैं, वे बनी रहेंगी। शीघ्र ही पीएम मोदी की यात्रा की नई तिथि घोषित की जाएगी।

आगे सीएम शिवराज ने कहा कि 27 जून को भारी बारिश की आशंका के चलते पीएम मोदी का शहडोल जिले में लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। कल हजारों की तादाद में जनता का समुद्र लालपुर में उमड़ने वाला था, लेकिन भारी बारिश की आशंका के कारण जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए दौरा स्थगित किया है जैसा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं।

मौसम खराब होने की संभावना की वजह से पीएम मोदी का रोड शो भी कैंसिल कर दिया गया है। पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर डायवर्ट किए गए ट्रैफिक को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई रास्ते बंद रहेंगे। ऐसे में बच्चे परेशान ना हो इसके चलते यह फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *