माह की पहली तारीख को करें वेतन भुगतान: कलेक्टर
रीवा: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि शासन द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन माह की पहली तारीख को देने के निर्देश दिए गए हैं।
कई आहरण संवितरण अधिकारी इस संबंध में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं तथा निर्धारित तिथि को वेतन का भुगतान न करके माह की 10 तारीख तक वेतन का भुगतान करते हैं। ऐसा आचरण कोषालय संहिता 2020 के सहायक नियम 109 (1) का उल्लंघन है। शासकीय सेवकों को वेतन के भुगतान में विलंब होने पर आहरण संवितरण अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।