भारत से मैच हारते ही पाकिस्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इतने साल बाद मिली ऐसी करारी हार

  • भारत से मैच हारते ही पाकिस्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इतने साल बाद मिली ऐसी करारी हार
  • Asia Cup 2023: पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 228 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

India vs Pakistan: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 356 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन बना पाई। भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाए। वहीं, कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटककर पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका अदा की। बड़े अंतर से मैच हारते ही पाकिस्तानी टीम के नाम एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

पाकिस्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
बड़े टारगेट का पीछा करते उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर इमाम उल हक सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी 10 रन बना पाए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 27 रन फखर जमां ने बनाए। आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रनों का योगदान दिया और पूरी पाकिस्तानी टीम 128 रन ही बना सकी और मुकाबला 228 रनों से हार गई। रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की दूसरे सबसे बड़ी हार है। इससे पहले श्रीलंका ने साल 2009 में पाकिस्तान को 234 रनों से हराया था। 14 साल बाद फिर से पाकिस्तानी टीम को करारी हार झेलनी पड़ी है। वहीं, साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान ने 224 रनों से पटखनी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *