- Pakistan: इमरान खान के घर से भागते हुए छह आतंकी गिरफ्तार, लाहौर पुलिस ने कहा- अब तक 14 आतंकियों को पकड़ा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शुक्रवार को लाहौर पुलिस ने इमरान खान के घर से छह और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस के अधिकारी बिलाल सद्दीक काम्यान ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास से भागते हुए छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। बिलाल काम्यान ने आगे बताया कि इन छह आतंकियों को पकड़ने के साथ जमां पार्क से अब तक कुल 14 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं।
पंजाब सरकार ने आतंकी छिपे होने का किया था दावा
पाकिस्तानी पंजाब पुलिस कथित रूप से खान के घर में छिपे आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा अभियान शुरू करने वाली है। राज्य सरकार ने खान को आतंकी सौंपने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया था, जो अब खत्म हो चुका है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पंजाब की अंतरिम सरकार ने बुधवार को दावा किया था जमां पार्क स्थित इमरान खान के आवास में 30-14 आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सौंपने के लिए सरकार ने उन्हें 24 घंटे का वक्त दिया था। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, जमां पार्क जाने वाली सड़कों को पुलिस ने बंद कर दिया है। इलाके में पुलिस का भारी बल तैनात है। पंजाब पुलिस के मुखिया ने पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।
खान ने पाकिस्तान सरकार पर लगाया था पार्टी तोड़ने का आरोप
इमरान खान ने गुरुवार को एक बार फिर पाकिस्तान सरकार पर उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इमरान खान ने कहा था कि पिछले एक साल से पीटीआई को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उनकी चालों से पीटीआई कमजोर नहीं बल्कि मजबूत ही होगी। खान ने कहा इस बार जो कुछ भी हो रहा है, ऐसा देश के इतिहास में कभी नहीं देखा गया है। पाकिस्तान सरकार उनकी पार्टी को खत्म करने की लगातार कोशिश कर रही है। खान ने कहा था कि लंदन में बनाई गई योजना के बाद से ही वह मेरे और मेरी पार्टी के पीछे पड़े हैं। मुझे गिरफ्तार करके मुझे खत्म करना चाहते हैं। पीटीआई पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। सरकार ने पाकिस्तान को बर्बादी के जिस रास्ते पर खड़ा किया है, वहां से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव ही देश को सुरक्षित बाहर निकाल सकता है।
गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा एक साजिश थी
पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली का मौजूदा कार्यकाल इसी साल अगस्त में अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगा। चुनाव आयोग अक्टूबर तक आम चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। खान ने 9 मई को हुए दंगों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है, जिसमें खान ने दावा किया है कि भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के पीछे एक साजिश थी। खान ने कहा कि सब कुछ पहले से ही तय था। इसलिए मैं मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र आयोग का गठन करने की मांग करता हूं।