NIA Bhopal Raid: सुबह की छापेमारी, कई लोगों को लिया गया हिरासत में

  • NIA Bhopal Raid: सुबह एनआईए ने भोपाल मे की छापेमारी, कई लोगों को लिया गया हिरासत में

भोपाल: सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार राजधानी भोपाल में आज सुबह करीब 4:00 बजे (एनआईए) NIA के द्वारा 10 ठिकानों पर रेड की गई है।

2 महीने पहले भी पड़े थे छापे :
मध्य प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने 2 महीने पहले 9 मई को राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की थी। जिसमें NIA और ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों के लिए गिरफ्तार किया था। ATS ने आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के ठिकानों पर छापा मारकर 8 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया था। इनमें भोपाल के गैस पीड़ित संगठन चिंगारी ट्रस्ट से जुड़ा मोहम्मद वसीम भी शामिल था।


बताया जा रहा है कि एनआईए द्वारा की गई रेड में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह रेड दिल्ली के किसी पुराने मामले को लेकर की गई है।

खबर है कि NIA छत्तीसगढ़ से एक आरोपी को साथ में लेकर आयी है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस आरोपी की निशानदेही पर ही दस ठिकानों पर छापा मारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *