लापरवाही ने ली पालतू डॉग की जान मालिक ने लगाया चिकित्सकों पर हत्या का आरोप, कहा मेरे बेटे की हुई है हत्या, जन्मदिन पर बेटी ने मां को किया था गिफ्ट
रीवा के वेटनरी अस्पताल में नसबंदी करवाने के लिए लाए गए एक पालतू कुत्ते की रहस्यमय तरीके से मौत हों गई। पुरी तरह से स्वास्थ्य कुत्ते की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन भी कुछ बता पाने में असमर्थ दिखा। कुत्ते के पालक ने चिकित्सकों पर हत्या का आरोप लगाया है और अमहिया थाने में पुरी घटना की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद अब पुलिस कुत्ते के शव को पी एम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
Also read: Hartalika Teej 2023 (तीजा): 17 या 18 सितंबर, हरतालिका तीज को लेकर अगर आप भी हैं कंफ्यूज तो नोट कर लें सही तारीख, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि, पहली बार रख रही हैं हरतालिका तीज का व्रत तो जान लें ये नियम, इस दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए यह 5 काम
पेशे से अधिवक्ता के के सिंह ने अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई की उनके पालतू कुत्ते की वेटनरी अस्पताल के चिकित्सकों ने हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और पी एम के लिए कुत्ते का शव अस्पताल भेजवा दिया है रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे का एक्सन लेगी। वही पुरी घटना को लेकर कुत्ते के पालक के के सिंह ने बताया की उनकी पत्नि को बेटी ने जन्मदिन के अवसर पर डॉग को गिफ्ट किया था बीते चार साल से बेटे की तरह वह उनके साथ था। पूरा परिवार उसे बेटे की तरह प्यार करता था। बीते कल नसबंदी कराने के लिए उसे वेटनरी कालेज ले जाया गया था जहा उसकी की गई सभी जांच पॉजिटिव थी उसके बाद उसे नसबंदी के आपरेशन के लिए ले जाया गया जहा उसकी मौत हों। उन्होंने कहा की ओवर डोज दवा देने के कारण मौत हुई है चिकित्सकों से पूछने पर वह कुछ नही बता पा रहें है। उन्होंने बताया की चिकित्सकों ने अभद्र व्यौहार कर उन्हे धमकी दी की जो करना है वो करे जिसके बाद शव को दफना दिया और आज पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस द्वारा पी एम कराने की बात कहते हुए शव को कब्र से निकलवा कर अस्पताल भेजा गया है।