MP Politics: सरकार गिरने के सवाल पर कमलनाथ का बड़ा खुलासा- ‘मेरे पास विधायक आकर बताते थे कि पैसा…’
Kamal Nath in Sagar: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने से जुड़े सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का दर्द छलक आया. उन्होंने कहा कि विधायक आते थे, बताते थे कि इतने पैसे मिल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिरने का मुद्दा बरकरार है. सागर जिले के बीना में गुरुवार को सभा करने आए पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा में नया खुलासा किया है. कमलनाथ के कहा, ‘ मेरे पास विधायक आते थे, बताते थे कि इतना पैसा मिल गया है. लेकिन में सौदे की सरकार बनाना नहीं चाहता था. मैं उस समय मुख्यमंत्री था. चाहता तो एमएलए से सौदेबाजी कर लेता, लेकिन मैंने सौदा नहीं किया. मैंने विधायकों से कहा कि जैसा आप चाहें वैसा करें. खुश रहें.
अबकी बार कैसे रोकेंगे बिकने से विधायकों को ?
मीडिया ने कमलनाथ से पूछा कि अब अगर सरकार बनती है तो क्या शपथ-पत्र भरवाएंगे? इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैं शपथ-पत्र में विश्वास नहीं करता हूं. सब अपनी भावनाओं से काम करते हैं. मुझे जीत कर आने वाले अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है, बीजेपी ने मध्यप्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया है. खोखली अर्थव्यवस्था, खोखली शिक्षा व्यवस्था, खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था, खोखली रोजगार व्यवस्था बनी हुई है और सीएम शिवराज सिंह चौहान घोषणावीर बने हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि हुई थी, शिवराजजी ने मुआवजे की बात की थी, अब तक किसानों को एक पैसा नहीं मिला.
बीना का कोविड हॉस्पिटल कहां गया ?
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान बीना में 88 करोड़ का अस्पताल बनाया गया , मैं पूछना चाहता हूं कि 88 करोड़ के अस्पताल में कितने लोगों का इलाज हुआ ? आखिर यह अस्पताल गया कहां ? बीना को जिला बनाने की बात पर कमलनाथ बोले कि शिवराज सिंह ने 15 साल में बीना को जिला बनाने की तीन बार घोषणा की है, लेकिन अब तक उनकी घोषणा का कोई अता पता नहीं. वे तो घोषणा मशीन हैं और साथ ही झूठ बोलने की मशीन हैं. मैं घोषणाओं की राजनीति में विश्वास नहीं करता, यदि कांग्रेस की सरकार बनती है और यहां के लोग चाहेंगे तो बीना अवश्य जिला बनेगा.
पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के कांग्रेस छोड़ने पर बोले
वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के कांग्रेस छोड़ने पर कमलनाथ ने कहा कि मीडिया के बंधु वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे से एक बार पूछें कि अरुणोदय चौबे को क्यों घर बैठना पड़ रहा है ? किस प्रकार से उन पर दबाव बनाया गया किस प्रकार से केस लादे गए? यह सिर्फ अरुणोदय चौबे की बात नहीं है, छोटे से बड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर किस प्रकार से राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है ?
निवेशकों को भरोसा नहीं
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि जब निवेशकों को पता चलता है कि मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेता कितने कलाकार हैं, कितने भ्रष्टाचारी हैं, कितने झूठ बोलते हैं तो उनका भरोसा मध्यप्रदेश पर से हटता है. अभी तक कई इन्वेस्टर्स मीट हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक सार्थक निवेश नहीं हुआ है.
कांग्रेस संगठन मजबूत स्थिति में
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के हमारे संगठन में काफी हद तक मजबूती आई है और हम मजबूती की ओरअग्रसर हैं. बूथ मैनेजमेंट पर हमें और फोकस करने की आवश्यकता है. मेरा मानना है ‘सबसे भारी बूथ प्रभारी’ और हम अपने बूथ मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.