MP: पैनल में आग लगने से संजय गांधी थर्मल पावर की 210 मेगावाट की चार नंबर इकाई ठप
पैनल में आग लगने से संजय गांधी थर्मल पावर की 210 मेगावाट की चार नंबर इकाई ठप
संजय थर्मल पावर की चौथी इकाई भी बंद,बिजली की होगी समस्या, पढ़िए क्या है वजह…
MP Electricity : डिजिटल आटो वोल्टेज रेग्युलेटर पैनल में लगी आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान, लगातार बंद हो रही इकाइयां
पैनल शुक्रवार की दोपहर संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की दो सौ दस मेगावाट की चार नंबर इकाई के डिजिटल आटो वोल्टेज रेग्युलेटर कंट्रोल पैनल में आग लग गई। इस घटना के बाद चार नंबर इकाई से उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया। बताया जा रहा है कि इस इकाई को चालू करने में अब काफी समय लग सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए संजय गांधी ताप विद्युत गृह के चीफ इंजीनियर ने बताया कि यूनिट को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है और अगर आवश्यकता हुई तो डिजिटल आटो वोल्टेज रेग्युलेटर कंट्रोल पैनल की मरम्मत के लिए इसे इंस्टाल करने वाली कम्पनी के इंजीनियरों को भी बुलाया जाएगा।में आग लगने से संजय गांधी थर्मल पावर की 210 मेगावाट की चार नंबर इकाई ठप
लग सकता है समय
इस इकाई के बंद होने से जहां प्रतिदिन होने वाला उत्पानद प्रभावित होगा वहीं इसकी मरम्मत में अभी काफी समय भी लग सकता है। डिजिटल आटो वोल्टेज रेग्युलेटर कंट्रोल पैनल इंस्टाल करने वाली कंपनी के इंजीनियर फरीदाबाद से आएंगे और वही इसका निरीक्षण करने के बाद इसमें होने वाले नुकसान और मरम्मत में लगने वाले जरूरी उपकरण के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद ही इस यूनिट की मरम्मत हो सकेगी।
16 दिन से बंद तीन नंबर यूनिट
संजय गांधी ताप विद्युत गृह की 210 मेगावाट की तीन नंबर यूनिट पिछले सोलह दिनों से पहले ही बंद है। यह यूनिट सोलह दिन पहले टरबाइन के रोटर के बैंड हो जाने के कारण बंद हो गई थी। इस यूनिट को भी अभी तक चालू नहीं कराया जा सका है। बताया जा रहा है कि इस यूनिट की मरम्मत के लिए भी बाहर से कुछ इंजीनियर आए थे जो अपने काम में जुटे हुए हैं। हालांकि सोलह दिन बाद भी यूनिट चालू नहीं हो पाई है और एक और यूनिट बंद हो गई। लगातार बंद हो रही यूनिट से बिजली उत्पादन में भी समस्या हो रही है और बिजली का संकट पैदा हो रहा है।