सिरप कांड को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। बोलीं कि – मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। जब भी कोई सही राह पर आगे बढ़ता है तो उसके खिलाफ षड्यंत्र होते हैं। मेरा संबंधित आरोपों से कोई संबंध नहीं है। राजनीतिक षड्यंत्र के चलते मुझे फंसाने और बदनाम करने की साजिश की जा रही है।मैं संबंधित आरोपों पर कठोर कार्यवाही की मांग करती हूं। कहा कि- जनप्रतिनिधियों के साथ कई लोग फोटो खींचते हैं।संबंधित आरोपी ने भी मेरे साथ फोटो खींची। मुझसे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कोई संपर्क नहीं किया। संगठन ने भी मुझसे कोई बातचीत नहीं की है। मामले को लेकर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है।
जबलपुर अश्लील विडियो काण्ड: ABVP ने SP ऑफिस का किया घेराव, कॉलेज प्रबंधन और पुलिस पर लगाए आरोप !
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और नशीली कफ सिरप कांड को लेकर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि- बीजेपी के मंत्री के रिश्तेदार नशीली दवाओं के कांड में पकड़ाए है। भूल चूक पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर दी। मामले में मंत्री भी साफ तौर पर दोषी है। राजनीतिक संरक्षण में प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार फल फूल रहा। मंत्री प्रतिमा बागड़ी पर भी करवाई हो। बीजेपी संगठन भी मामले पर संज्ञान और सरकार निष्पक्ष जांच करें। दोषियों को सजा मिल पाने की उम्मीद कम है। मंत्री को बचाने में सरकार लगी है।