मध्यप्रदेश मानसून अपडेट: रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली में हो सकती है अगले दो दिन बूंदाबांदी; 15 सितंबर से फिर तेज बारिश का दौर

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर में सोमवार रात तेज पानी गिरा। जबलपुर, सागर समेत 11 जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में अगले 2 से 3 दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। 15 सितंबर से तेज बारिश का दौर फिर शुरू होकर 21 सितंबर तक रह सकता है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से ट्रफ लाइन गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। अगले 2 से 3 दिन तक तेज बारिश में थोड़ी कमी आएगी। 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा। इससे 15 से 21 सितंबर तक बारिश होने का अनुमान है।

ग्वालियर1.70 (बारिश इंच में)
सागर0.89
गुना0.59
दमोह0.59
मंडला0.47
जबलपुर0.37
दतिया0.29
टीकमगढ़0.23
पचमढ़ी0.19
नरसिंहपुर0.19
शिवपुरी0.03
मलाजखंड0.02
(सोमवार सुबह 8.30 से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक की बारिश)

प्रदेश में बारिश का आंकड़ा 2% सुधरा

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से आंकड़ा भी सुधर रहा है। 2% के सुधार के साथ प्रदेश अब ओवरऑल बारिश के आंकड़े से 12% पीछे है। पूर्वी हिस्से में 10% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत 14% बारिश कम हुई है। 1 जून से 11 सितंबर तक औसत 30.09 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 34.19 इंच बारिश होना चाहिए थी।

  • सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक 45 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।
  • सिवनी में 40.74 इंच, मंडला, डिंडोरी-जबलपुर में 39 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अनूपपुर, छिंदवाड़ा में आंकड़ा 36 इंच से अधिक है।
  • इंदौर में 35 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल और उमरिया में आंकड़ा 35 इंच या इससे अधिक ही है।

रेड जोन में अब 19 जिले

पिछले कुछ दिन से हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिले रेड जोन से बाहर निकल गए हैं। यह बड़ी राहत वाली बात है। मौसम विभाग के अनुसार अभी नीमच, मंदसौर, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, खरगोन, खंडवा, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, भोपाल, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और बालाघाट जिले रेड जोन में हैं। भिंड में 46% ज्यादा बारिश हो चुकी है।

5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  • भोपाल: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
  • इंदौर: बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है।
  • ग्वालियर: हल्की बारिश होने का अनुमान है। संभाग में भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
  • जबलपुर: हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रहेंगे।
  • उज्जैन: बादल छाएंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *