मप्र: CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा: ‘पीएससी’ में अतिथि विद्वानों और व्याख्याताओं के लिए 25% पद किया जाएगा आरक्षित, अब महीने के हिसाब से मिलेगी फिक्स सैलरी
सीएम शिवराज ने अतिथि विद्वानों और व्याख्याताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि पीएससी की परीक्षा में संशोधन कर अतिथि विद्वानों और व्याख्याताओं के लिए 25% पद आरक्षित किए जाएंगे। साथ ही उनको मासिक वेतन देने का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित अतिथि विद्वानों और अतिथि व्याख्याताओं की पंचायत में सीएम शिवराज ने कहा कि जो अतिथि विद्वान और व्याख्याता लगातार पढ़ाने का काम कर रहे हैं, उनको बाहर नहीं किया जाएगा। सभी शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को अब कार्य दिवस के बजाए सीधे-सीधे 50 हजार तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके आलावा
शासकीय सेवकों के समान अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही एक अकादमिक सत्र में आसपास महाविद्यालय में स्थानांतरण की सुविधा दी जाएगी।