हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से
रीवा . माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं दो मार्च से आरंभ हो रही हैं। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा दो मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थीे का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथासंभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं।
इसे भी देखें VIRAT SPECIAL- सेमरिया विधायक KP TRIPATHI और उनके चटूकारो की अधिवक्ता ने खोल दी पोल
इसे भी देखें REWA BREAKING- शादी का झांसा देकर देखिये कैसे जनपद के इंजीनियर ने युवती को बनाया हवस का शिकार
इसे भी देखें रीवा- जिला अस्पताल में किया गया वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन; एसडीएम ने की यह अपील
इसे भी देखें MP BOARD की परीक्षाएं हुई शुरू; खुश दिखे छात्र, इस बार ये किये गए बदलाव
इसे भी देखें कांग्रेस ने किया पत्रकार वार्ता का आयोजन; भाजपा की विकास यात्रा को बताया निकास यात्रा
जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र गुरूवार दो मार्च को होगा। इस दिन विशिष्ट भाषा हिन्दी (व्होकेशनल के छात्रों सहित) प्रश्न पत्र होगा। शनिवार 4 मार्च को अंग्रेजी भाषा (व्होकेशनल के छात्रों सहित) का प्रश्नपत्र होगा।
सोमवार 6 मार्च कोे एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड, पोल्टीफार्मिग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, अर्थशास्त्र तथा फिजिक्स एवं व्होकेशनल कोर्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा।
इसे भी देखें रीवा- अनियंत्रित मैजिक वाहन पलटा एक की मौत घटना के बाद चालक परिचालक फरार
इसे भी देखें शिकायत करना पड़ा युवक को महंगा; आबकारी अधिकारी ने दी मारने की धमकी ऑडियो वायरल
इसे भी देखें रीवा- विधानसभा में राजेंद्र शुक्ला की स्थिति खराब इसलिए सदस्य कर रहे हैं हंगामा- महापौर
शुक्रवार 10 मार्च को बायोलॉजी तथा सोमवार 13 मार्च को बायोटेक्नॉलाजी तथा भारतीय संगीत में गायन वादन एवं तबला पखावज वादन का प्रश्नपत्र होगा।
शुक्रवार 15 मार्च को राजनीति शास्त्र एवं व्होकेशन कोर्स के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
शनिवार 18 मार्च को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट आफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान तथा व्होकेशनल कोर्स के तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
मंगलवार 21 मार्च को मैथमेटिक्स तथा शुक्रवार 24 मार्च को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), इनवायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट, इंटरप्रन्योरशिप, फाउंडेशन कोर्स (आधार पाठ्क्रम), बुककीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी तथा ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग का प्रश्न पत्र होगा।
सोमवार 27 मार्च को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस तथा मंगलवार 28 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य का प्रश्नपत्र होगा।
बुधवार 29 मार्च को उर्दू तथा मराठी एवं शुक्रवार 31 मार्च को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा फिजिकल एजुकेशन का प्रश्नपत्र होगा।
शनिवार एक अप्रैल को संस्कृत का प्रश्नपत्र होगा। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र संबंधित परीक्षा केन्द्रों के निकटवर्ती थानों में सुरक्षित भण्डारित कर दिए गए हैं।