टूर के लिए ट्रेन के टिकट की कीमत एसी 2 टियर में प्रति व्यक्ति 52,250 रुपये है. जबकि एसी 1 (केबिन) के लिए प्रति व्यक्ति 67,140 रुपये और एसी 1 (कूप) के लिए प्रति व्यक्ति 77,400 रुपये किराया तय किया गया .
अगर आप भी गुजरात घूमने जाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक टूर पैकेज लाया है. आलीशान ट्रेन के जरिये आप गुजरात पहुंच सकते हैं. इसके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से गुजरात की ऐतिहासिक धरोहर को दिखाने को लेकर पहल की गई है.
इंडियन रेलवे गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दिखाने के लिए ‘गर्वी गुजरात’ यात्रा शुरू करने जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह टूरिस्ट ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और गर्वी गुजरात के तहत आठ दिनों सफर करेगी.
इस ट्रेन को सरदार पटेल के जीवन की अवधारणा के आधार पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत डिजाइन किया गया है. भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन ‘गर्वी गुजरात’ इस यात्रा के दौरान 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
सफर में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, चंपानेर पुरातात्विक पार्क और पाटन में रानी की बॉवड़ी शामिल है.
इस टूर के लिए ट्रेन के टिकट की कीमत एसी 2 टियर में प्रति व्यक्ति 52,250 रुपये है. जबकि एसी 1 (केबिन) के लिए प्रति व्यक्ति 67,140 रुपये और एसी 1 (कूप) के लिए प्रति व्यक्ति 77,400 रुपये किराया तय किया गया है.
इस टिकट में आठ दिन की यात्रा, एसी होटलों में रात का ठहराव, केवल शाकाहारी भोजन, बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, गाइड सेवाएं और यात्रा बीमा शामिल होगा.