IND vs AUS:छक्के जड़ने के मामले में शमी ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा,इन दिग्गजों से निकले आगे

shami test run

India vs Australia Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 37 रन धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन छक्के जड़े. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मोहम्मद शमी ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ दिया. इस मामले में वह टेस्ट क्रिकेट में कई भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों से आगे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ ने सिर्फ 31 छक्के लगाए हैं. लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें अब पीछे छोड़ दिया है. शमी ने टेस्ट क्रिकेट में महज 722 रन बनाए हैं और 23 छक्के जड़ दिए हैं. वह चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों से पहले ही पछाड़ चुके थे.

वीवीएस लक्ष्मण ने जड़े हैं महज 5 छक्के

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए लेकिन इस दौरान उन्होंने महज 15 छक्के लगाए हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए लेकिन उनके नाम सिर्फ 19 छक्के हैं. वीवीएस लक्ष्मण तो इस मामले में काफी पीछे हैं. 8 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में केवल 5 छक्के जड़े हैं.

भारत के लिए टेस्ट में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के नाम दर्ज है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 91 छक्के जड़े हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 78 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. मास्टर ब्लास्टर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 69 छक्के जड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *