सिरमौर चौराहा में नवनिर्मित 84 दुकानों का लोकार्पण कल
रीवा: शासन की पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत सिरमौर चौराहा में नवनिर्मित 84 दुकानों का निर्माण कराया गया है। नवनिर्मित दुकानों का लोकार्पण आज 20 सितंबर को पीएचई एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम रीवा के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कमिश्नर रीवा अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन तथा वार्ड क्रमांक 7 पार्षद अर्चना शिवदत्त पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित किया गया है।