- खंडवा में दो बेटियों के पिता का सुसाइड
- पुलिस को बताया कसूरवार
- लिखा- प्रॉपर्टी बहनों को दे देन, I HATE एमपी सरकार
खंडवा के एक आदिवासी युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया
घटना शनिवार सुबह की है, सुसाइड से पहले युवक ने वॉट्सऐप और फेसबुक पर पोस्ट की। इस पोस्ट में मौत का कसूरवार डायल 100 पुलिस के एक जवान को बताया है। साथ ही आखिरी इच्छा जताई कि उसकी प्रॉपर्टी बहनाें को दे दी जाए। बहनों से आग्रह किया कि वे उसकी दोनों बेटियों का ख्याल रखें।
I HATE एमपी सरकार !… ऐसा लिखकर आदिवासी युवक ने आत्महत्या कर ली
मामला थाना नर्मदानगर क्षेत्र के गांव मुंडई (मोहना) का है। पड़ताल की तो सामने आया कि मृतक बबलू भास्करे किसान है, उसे शराब के नशे की लत लग चुकी थी। इसी कारण पत्नी ज्योतिबाई से मनमुटाव चल रहा था। कुछ महीने से पत्नी ज्योतिबाई अपने साथ दोनों बेटियों को लेकर मायके में रह रही थी।
मायका धनगांव थाना क्षेत्र के गांव काकरिया का है, चार साल पहले बबलू की शादी हुई थी। दो बेटियां है, एक की उम्र 3 साल तो दूसरी डेढ़ साल की है।इधर, नर्मदानगर थाना प्रभारी जगदीश सिंधिया का कहना है कि, शुक्रवार शाम 7 बजकर 6 मिनट पर डायल 100 को एक पाइंट मिला था।
सूचनाकर्ता बबलू भास्करे ने सूचना दी कि, वह सुसाइड कर रहा है। डायल 100 मौके पर गई तो बबलू शराब के नशें में हंगामा कर रहा था।