जमीनी विवाद के चलते झोपड़ी में लगाई आग, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
खबर रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से है ,जहां का पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर फरियाद लगाई है. दरअसल पीड़ित समय लाल विश्वकर्मा निवासी तेदुन थाना बैकुंठपुर का रहने वाला है, जिसने बताया कि गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा प्रवीण विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा लक्ष्मण विश्वकर्मा एवं अन्य के द्वारा उसके मद्द्ई में आग लगा दी गई, जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ,वह चाहता है कि निष्पक्ष जांच कर बैधानिक कार्यवाही की जाए। पीड़ित ने बताया कि 4 सितंबर की रात करीब 1:00 बजे उसकी मद्द्ई में आग लगा दी गई ,जहां रखा भूसा जलकर राख हो गया, उक्त आग लगाने के पीछे अनिल विश्वकर्मा से जो भूमि क्रय किया है अतुल गुप्ता पिता राकेश गुप्ता उसका हाथ है क्योंकि उसके द्वारा आग लगाने और गोली मारने की पहले धमकी दी गई थी।