Horoscope of 19 September : राशि के अनुसार जानिए कैसे लगाएं भगवान गणेश जी को भोग …

आज का पंचाग. दिनांक 19.09.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि दोपहर को 01 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. दिन मंगलवार स्वाति नक्षत्र दोपहर को 01 बजकर 48 मिनट तक. आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 02 बजकर 59 मिनट से 04 बजकर 31 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि – मेष राशि के जातकों को वक्रतुण्ड रूप में गणेश जी की आराधना करनी चाहिए और गणपति को गुण के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

वृष राशि – वृष राशि के जातक गणेशजी के शक्ति विनायक रूप की आराधना करें और गणपति को घी में मिश्री मिलाकर भोग लगाएं.

मिथुन राशि – मिथुन राशि वाले जातक गणेशजी की आराधना लक्ष्मी गणेश के रूप में करें और गणेशजी को मूंग के लड्डू का भोग लगाएं.

कर्क राशि – कर्क राशि वाले जातक वक्रतुण्ड रूप में गणेशजी की पूजा करें और उन्हें मक्खन, खीर का भोग लगाएं.

सिंह राशि – सिंह राशि वाले जातक लक्ष्मी गणेश रूप में गणेशजी की पूजा करें और गणपति को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.

कन्या राशि – कन्या राशि के जातक गणेशजी के लक्ष्मी गणेश रूप का पूजन करें और भगवान गणेश को मूंग की दाल के लड्डू का भोग लगाएं .

तुला राशि – तुला राशि जातक वक्रतुण्ड रूप में गणेशजी की पूजा करें और पूजा के समय गणेशजी को 5 नारियल का भोग लगाएं.

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वाले जातक वेतार्क गणेश रूप की पूजा करें और गणपति को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं.

धनु राशि – धनु राशि के जातक ॐ गं गणपते मंत्र का जाप करें और गणेश जी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं.

मकर राशि – मकर राशि के जातक गणेश चतुर्थी के दिन शक्ति विनायक गणेश की आराधना करें और तिल के लड्डुओं का भोग लगाएं.

कुंभ राशि – कुंभ राशि के जातक भी शक्ति विनायक गणेशजी की पूजा करें और गणपति को हरे फलों का भोग लगाएं.

मीन राशि – मीन राशि वाले जातक हरिद्रा गणेश की पूजा करें, पूजा के दौरान शहद और केसर का भोग लगाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *