मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला फिर सामने आया है। इस बार हुस्न के जाल में फंसने वाला एक इंजीनियर है। इंजीनियर को ऑनलाइन वीडियो कॉल कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरे मामले में पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इंदौर के थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर द्वारा साइबर क्राइम एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि पिछले दिनों उसे एक वीडियो कॉल के माध्यम से युवती द्वारा उसका एक वीडियो बना लिया गया और फिर उससे रुपए की डिमांड करने लगी। इंजीनियर ने कुछ रुपए उस युवती के कहने पर ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिया लेकिन उसके बावजूद भी लगातार इंजीनियर को परेशान किया जा रहा था। जिसके बाद उसने पूरे मामले में साइबर क्राइम को शिकायत की। शिकायत के आधार पर सायबर क्राइम द्वारा तमाम तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।