History>318 किलो का वजन उठाकर दौड़ने वाला दुनिया का एकमात्र ऐसा घोड़ा जिसने मुगलों के छुड़ाए थे छक्के

318 किलो का वजन उठाकर दौड़ने वाला दुनिया का एकमात्र ऐसा घोड़ा जिसने मुगलों के छुड़ाए थे छक्के

आज भी उसकी अमिट छाप हल्दीघाटी में है मौजूद

318 किलो वजन उठा कर दौड़ने वाला दुनिया का बस एक मात्र गौरवशाली घोडा था चेतक

चेतक बन गया निराला था

हल्दीघाटी के युद्ध में बिना किसी सैनिक के राणा अपने पराक्रमी चेतक पर सवार हो कर पहाड़ की ओर चल पडे‌। वही उनके पीछे दो मुग़ल सैनिक लगे हुए थे, परन्तु चेतक ने अपना पराक्रम दिखाते हुए रास्ते में एक पहाड़ी बहते हुए नाले को लाँघ कर प्रताप को बचाया, जिसे मुग़ल सैनिक कभी पार नहीं कर सके। वही चेतक द्वारा लगायी गयी, यह छलांग इतिहास में अमर हो गयी। साथ ही इस छलांग को विश्व इतिहास में नायब माना जाता है ।

भारतीय इतिहास के छुपाए गए पन्ने जहा चेतक ने नाला तो लाँघ लिया, पर अब उसकी गति धीरे-धीरे कम होती जा रही थी । वही पीछे से मुग़लों के घोड़ों की टापें भी सुनाई पड़ रही थी । जहा उसी समय प्रताप को अपनी मातृभाषा में आवाज़ सुनाई पड़ी, ‘नीला घोड़ा रा असवार’ प्रताप ने पीछे पलटकर देखा तो उन्हें एक ही अश्वारोही दिखाई पड़ा और वह था, उनका सगा भाई शक्तिसिंह।

जहा प्रताप के साथ व्यक्तिगत मतभेद ने उसे देशद्रोही बनाकर अकबर का सेवक बना दिया था और युद्धस्थल पर वह मुग़ल पक्ष की तरफ़ से लड़ता था। वही जब उसने नीले घोड़े को बिना किसी सेवक के पहाड़ की तरफ़ जाते हुए देखा तो वह भी चुपचाप उसके पीछे चल पड़ा, परन्तु केवल दोनों मुग़लों को यमलोक पहुँचाने के लिए। जहा जीवन में पहली बार दोनों भाई प्रेम के साथ गले मिले थे।

वही महाराणा प्रताप के इतिहास के अनुसार, माना जाता है कि महाराणा प्रताप का भाला 81 किलो वजन का था और उनके छाती का कवच 72 किलो का था। जहा उनके कवच, भाला, ढाल और दो तलवारों का वजन मिलाकर कुल वजन 208 किलो था. महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो और लम्बाई 7 फीट 5 इंच थी।

आपको बतादे की चेतक के पराक्रम का पता इस बात से चलता था कि हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ तो चेतक ने अकबर के सेनापति मानसिंह के हाथी के सिर पर पांव रख दिए और प्रताप ने भाले से मानसिंह पर सीधा वार किया। जहा चेतक के मुंह के आगे हाथी की सूंड लगाई जाती थी।

वहा आज भी चित्तौड़ की हल्दी घाटी में चेतक की समाधि बनी हुई है, जहाँ स्वयं प्रताप और उनके भाई शक्तिसिंह ने अपने हाथों से इस अश्व का दाह-संस्कार किया था।

साथ ही इस बीच चेतक इमली के एक पेड़ तले गिर पड़ा, यहीं से शक्तिसिंह ने प्रताप को अपने घोड़े पर भेजा और वे खुद चेतक के पास रुके. चेतक लंगड़ा (खोड़ा) हो गया, इसीलिए पेड़ का नाम भी खोड़ी इमली हो गया। कहते हैं, इमली के पेड़ का यह ठूंठ आज भी हल्दीघाटी में उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *