Health.. करनी है अगर त्वाचा (skin) टाइट तो रोज लगाई इसे , देखते देखते गायब हो जायेगी झुर्रिया
Skin को करना है टाइट तो रोज रात में लगाएं इस एक चीज को, फिर देखिए कैसे आपके चेहरे से झुर्रियों होती हैं गायब
बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और आंखों के नीचे काले घेरे आना तो सामान्य है लेकिन जब ये कम उम्र में ही नजर आने लगे तो फिर चिंता होती है. इससे चेहरे का नूर गायब हो जाता है. ऐसे में आप अपनी स्किन केयर रूटीन में विटामिन E कैप्सूल शामिल कर लीजिए. इसे बस आपको रात में चेहरे पर लगाकर सो जाना है फिर सुबह में साफ पानी से चेहरे को साफ कर लेना है. तो चलिए जानते हैं .
आप अपनी स्किन केयर रूटीन में विटामिन E कैप्सूल शामिल कर लीजिए. इसे बस आपको रात में चेहरे पर लगाकर सो जाना है फिर सुबह में साफ पानी से चेहरे को साफ कर लेना है .
इसको अप्लाई करने से चेहरे को क्या-क्या लाभ मिलते हैं, ताकि आप भी दमकती हुई स्किन पा सकें .
आपको बता दें कि अगर रोज रात में विटामिन ई लगाते हैं तो आपकी स्किन रिंकल फ्री हो जाएगी. आप हर दिन इससे रात में एक अच्छा मसाज देकर सोती हैं तो चेहरे से झुर्रियां (wrinkles) पूरी तरह से गायब हो जाएंगी .
इसके अलावा आप एलोवेरा से चेहरे को निखार और संवार सकती हैं . बस आपको इसे चेहरे पर मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल करना है. ये स्किन के लिए रामबाण होता है. यह त्वचा संबंधी परेशानियों को कम करने में अच्छा होता है. यह त्वचा से झुर्रियों को गायब करने में कारगर है .
वहीं, आप चूकंदर के रस को क्लींजर की तरह भी लगा सकती हैं. बस आपको इसके रस को निकालकर फेस पर लगाना है फिर साफ पानी से चेहरे को धो लेना है. इससे फेस पर गुलाबी निखार आएगा .
बादाम तेल भी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें भी विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो चेहरे को पैंपर करने में सक्षम होती है. इतना ही नहीं बादाम तेल में माइक्रो न्यूट्रिऐंट्स भी होता है जो स्किन को निखारने का काम करता है .