हाई स्कूल बम्हनी के बाल कैबिनेट सदस्यों ने कमिश्नर से की भेंट
शासकीय हाई स्कूल बम्हनी जिला सीधी के बाल कैबिनेट के सदस्यों ने आयुक्त रीवा संभाग अनिल सुचारी से भेंट की।
भेंट करने वाले कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विधाओं में प्राप्त प्रमाण पत्रों का अवलोकन आयुक्त को कराया गया।
आयुक्त सुचारी ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया तथा बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीण होने के लिए कई टिप्स दिये। उन्होंने बच्चों को एक अच्छे नागरिक बनने की सलाह दी। विद्यार्थियों द्वारा आयुक्त को अपने विद्यालय शासकीय हाई स्कूल में आने के लिए आमंत्रित किया गया। और छात्रों द्वारा यह निवेदन किया गया कि विद्यालय को हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया जाये।
छात्रों के निवेदन पर आयुक्त द्वारा संयुक्त संचालक लोक शिक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी को विद्यालय के उन्नयन हेतु कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
आयुक्त ने विद्यालय भवन में शिक्षण कक्षों की जानकारी ली गई एवं कक्षों की संख्या को बढ़ाने के लिए कहा गया। आयुक्त द्वारा विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं उनके जिज्ञासा की सराहना की गई।
विद्यार्थियों द्वारा पूँछे गये हर प्रश्नों का आयुक्त सुचारी द्वारा समाधान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
आयुक्त द्वारा विद्यार्थियों से प्रभावित होकर उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को निर्देशित किया गया।
इस दौरान उप संचालक सतीश निगम, प्राचार्य सतीश कुमार पाण्डेय, शिक्षक दीपाली सिंह चौहान, बाल कैबिनेट के सदस्य (छात्र / छात्राएँ), शिवानी द्विवेदी, वैष्णवी तिवारी, आयूषी मिश्रा, वंदना द्विवेदी, राजीव कुमार साकेत, रहीश साकेत, ओम कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार साकेत उपस्थित रहें ।