मऊगंज जिले की रेडक्रास शाखा की आमसभा 19 सितंबर को
Mauganj: भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा मऊगंज की आमसभा कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 19 सितंबर को आहूत की गई है। कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में अपरान्ह 3.30 बजे से आयोजित बैठक में मऊगंज जिले की रेडक्रास सोसायटी के गठन की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।
सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा जिले की उप शाखा मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी के सदस्य पैट्रन, वाइस पैट्रन, आजीवन एवं वार्षिक सदस्य एवं रेडक्रास क्षेत्र के कार्य करने के इच्छुक समाजसेवियों से बैठक में उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।