अब ऑनलाइन गेमिंग के दीवाने तीन तरह के ऑनलाइन गेम्स को नहीं खेल पाएंगे क्युकी सरकार ने उन पर बैन लगाने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से बात आ रही है कि यूजर्स की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया जा रहा है। आइये विस्तार से बताये आपको खबर में क्या हैI
New Delhi: बड़ी खबर! 3 तरह के गेम्स पर सरकार लगाएगी बैन, यूजर्स की सुरक्षा को लेकर लिया फैसला
Online Gaming Rules: सरकार ने मोबाइल वीडियो या ऑनलाइन गेम को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. तीन तरह के ऐसे गेम्स जो यूजर्स को नुकसान पहुंचाती है या पहुंचा सकी है, पर बैन लगा दिया जाएगा.
सरकार ने कहा है कि हम ऐसे गेम्स की परमिशन नहीं दे सकते. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि हमने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक रूपरेखा तैयार की है, उसमें हम देश में 3 तरह के खेलों की परमिशन नहीं देंगे.
किस तरह के गेम्स पर लगेगा बैन
खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे खेल जिनमें सट्टेबाजी शामिल है या यूजर्स के लिए हानिकारक हो सकता है और जिसमें लत का एक कारक शामिल है, देश में प्रतिबंधित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हालांकि उन खास गेम्स की कोई लिस्ट अभी जारी नहीं की है. देश-विदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बच्चों में या किसी व्यक्ति में गेम्स की लत ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है.
PUBG Mobile ऐप को किया था बैन
इससे पहले PUBG Mobile ऐप को भारत सरकार ने सिक्योरिटी कारणों से बैन किया था. TikTok भी भारत सरकार द्वारा डेटा सुरक्षा समस्याओं के कारण बैन किया गया था. भारत में ऑनलाइन गेमिंग मार्केट के साइज की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में यह आकार 135 अरब रुपये का था.