आबकारी विभाग को गत माह 64.52 करोड़ रूपये की आय हुई
रीवा: वर्ष 2023-24 में संभाग अन्तर्गत आबकारी विभाग में गत माह अगस्त में 64.52 करोड़ रूपये की आय प्राप्त हुई। इस प्रकार अगस्त माह तक कुल आय 403.72 करोड़ रूपये रही। उपायुक्त आबकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत माह विभाग द्वारा 469 विभागीय एवं 373 न्यायालयीन प्रकरण कायम किये गये।
इस दौरान 3638.72 लीटर देशी मदिरा, 856.225 प्रूफलीटर विदेशी मदिरा स्प्रिट, 178.290 बल्क लीटर विदेशी वियर एवं 19370 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया।