आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक, सौहाद्र्य एवं व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने आयोजित की बैठक
को देखते हुए शहर के आयोजक समितियों के सदस्यों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में जिला प्रशासन रीवा द्वारा मीटिंग आयोजित की गई
आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर के आयोजक समितियों के सदस्यों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में जिला प्रशासन रीवा द्वारा मीटिंग आयोजित की गई।
जिसमे अनुविभागीय अधिकारी हुजूर अनुराग तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी व तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में, गणेश स्थापना पर्व एवं ईद मिलादुन्नबी आयोजक समितियों के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही गणेश चतुर्थी एवं ईद मिलादुन्नबी सहित आगमी त्यौहार को खुशी खुशी मानने व जिले में शान्ति सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा हुई।
नियमानुसार गणेश स्थापना, गणेश पंडाल व्यवस्था करने के संबंध में गणेश स्थापना समितियों को गणेश पंडाल में डीजे के प्रयोग व एकत्र हो रही भीड़भाड़ को संयमित रखनें, गणेश पंडाल की व्यवस्था इतनी दूरी पर की जाए की सड़क मार्ग पर यातायात बाधित न हो एवं विशेष रूप से पंडाल व्यवस्था ऐसी की जाए की महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो एवं कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति पंडाल से दूर रहे एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना की जानकारी होने पर उसकी जानकारी तुरंत अपने नजदीकी थाने एवं पुलिस कंट्रोल रूम रीवा को प्रदान की जाए एवं शांति एवं सौहार्द के साथ गणेश स्थापना एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व का आयोजन किया जाए।
मीटिंग में शहर के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।