केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल रैंक के पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। समाचार एजेंसी ANI ने मंत्रालय के हवाले के जानकारी दी है कि CRPF कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन 5 अप्रैल 2023 बुधवार को जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक CRPF में ग्रुप C के अंतर्गत पे-लेवल-3 (रु. 21,700- रु.69,100) के वेतनमान पर कांस्टेबल के खाली पड़े 1.3 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी।
CRPF Recruitment 2023 के लिए गृह मंत्रालय जो नियमावली जारी की गई है, उसके मुताबिक वे ही अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या कोई अन्य समकक्ष योग्यता रखते हो। उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
जो अभ्यर्थी CRPF कांस्टेबल भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी चाहते हैं, वे CRPF की आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in और भर्ती पोर्टल rect.crpf.gov.in पर देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक CRPF में कुल 1.3 लाख कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जानी है, लेकिन इन सभी पदों में वैकेंसी ब्रेक-अप की जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से अभी शेयर नहीं किया गया है।