फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां मेकअप आर्टिस्ट नयना रामचन्द्र महत (Nayana Ramchandra Mahat) की हत्या कर उसके शव को ठीकाने लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाली नयना की हत्या फिल्म इंडस्ट्री के ही कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनोहर शुक्ला (Manohar Shukla) ने की है। रिपॉर्ट्स की माने तो, आरोपी ने लड़की के सिर पानी की बाल्टी में हत्या डुबोकर-डुबोकर की है। साथ ही सबूतों को मिटाने के लिए आरोपी ने शव को अपनी एक्टिवा से 150 किलोमीटर दूर ठीकाने लगाया।