CM शिवराज ने सलकनपुर धाम में रखी ‘देवी लोक’ की आधारशिला

CM शिवराज ने सलकनपुर धाम में रखी ‘देवी लोक’ की आधारशिला: कहा- मां की प्रेरणा से हो रहा ये काम

  • माता के 9 रूपों की होगी स्थापना

सीहोर: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के सलकनपुर में स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन देवी धाम में बनने वाले ‘देवी लोक’ की आधारशिला रखी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि ये काम देवी मां की प्रेरणा से ही हो रहा है। मां ने प्रेरणा दी, देवी लोक बनाओ। यहां मां के 9 रूपों की स्थापना होगी।दरअसल, विजयासन देवी धाम में 29 मई से तीन दिवसीय ‘लोक महोत्सव’ चल रहा है। आज आखिरी दिन है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित सलकनपुर पहुंचे और प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई देवी मंदिर पहुंच कर मां की पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान सीएम के बेटे कार्तिकेय चौहान भी मौजूद थे।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बीजासन मैया की कृपा से ही सलकनपुर में “देवीलोक” का निर्माण हो रहा है। मां आज मैं आपके चरणों में प्रार्थना करता हूं कि मध्यप्रदेश की धरती पर सज्जनों का उद्धार हो और दुष्टों का संहार हो, ताकि जनता सुखी हो सके।सीएम ने कहा, “देवीलोक” में नवदुर्गा की स्थापना होगी। चौंसठ योगिनी साकार की जाएगी। पूरे प्रांगण में भक्ति भाव से भरे हुए अनेकों रचनाएं मां की कृपा बरसाते हुई प्रदर्शित की जाएगी।आज मैं आभारी हूं। गांव-गांव में आपने शिला पूजन का कार्यक्रम किया, चुनरी यात्राएं निकाली और मेरे बहनों व भाइयों ने अपने घरों से पूजन करके शिला भेजी है, जो मैया के इस भव्य लोक में लगाई जाएंगी।CM ने देवी लोक के मॉडल का अवलोकन कर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लीI

देवी लोक में देवी के नौ रूपों तथा 64 योगिनी को शास्त्रों में वर्णित कथाओं के साथ आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। भव्य देवी लोक के निर्माण के लिए 211.37करोड़ रुपए से अधिक की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक निर्माण एवं विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। देवीलोक के निर्माण के बाद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही इस क्षेत्र में पर्यटन पर आधारित आर्थिक गतिविधियों का भी विस्तार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *