CM शिवराज ने बारिश में भीगते हुए जनता को किया संबोधित कहा- जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए करूंगा सभा, जौरा नगर पंचायत को पालिका बनाने की घोषणा ! देखे वीडियो

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज देखने को मिला। यहां सीएम शिवराज ने बारिश में भीगते हुए जन सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा, मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए सभा करूंगा, भाषण दूंग। वहीं जनता ने भी भीगते हुए सीएम का भाषण सुना। इस दौरान सीएम ने प्रदेश भर में बारिश होने पर बाबा महाकाल को धन्यवाद दिया।

Read More: जानिए किस दिन सीएम लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे चौथी किस्त ? सीएम शिवराज ग्वालियर से एक क्लिक में खाते में डालेंगे पैसे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जौरा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही उपस्थित जन समुदाय ने तालियां बजाकर घोषणा का स्वागत किया। गौरतलब है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री से भेंट कर नगर परिषद को अपग्रेड कर नगर पालिका घोषित किए जाने की मांग की थी। आमसभा को केंद्रीय कृषि मंत्री और क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने भी संबोधित किया।

Read More: सतना में रोजगार पर्व 10 सितंबर को, 67 कंपनियां आएंगी, 2200 से अधिक लोगों ने कराया ऑनलाइन पंजीयन !

महाकाल को दिया धन्यवाद

सीएम ने प्रदेश भर में बारिश होने पर बाबा महाकाल को धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि बारिश नहीं होने से फसलें सूख रही थी। किसान परेशान थे। तीन दिन पहले मैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की थी कि वर्षा कर दो और बाबा महाकाल ने मेरी प्रार्थना सुन ली। पूरे प्रदेश में पानी गिर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *