CM लाड़ली बहना योजना वेबसाइट बार बार हो रही क्रैश, ऐसे कैसे लाड़ली बहने योजना से सम्बंधित जानकारी जुटा पाएगी ?

- CM लाड़ली बहना योजना वेबसाइट बार बार हो रही क्रैश,सर्वर डाउन
- ऐसे में कैसे लाड़ली बहने योजना से सम्बंधित जानकारी जुटा पाएगी
यह एक बहुत बड़ा सिस्टम फेलियर है, जो अक्सर ही होता रहता है इस नए भारत में।
हलाकि यह कोई नई बात नहीं है, अक्सर ऐसा ही होता है जब भी कोई महत्वपूर्ण कार्य, योजना, इवेंट, एग्जाम रिजल्ट्स आदि आना होता है और लोग जानकारी प्राप्त करने के लिए और नतीजो को जानने के लिए वेबसाइट की लिंक को टच कर खोलने का प्रयास करते है तो या तो लोड ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट क्रैश कर जाती है या फिर सर्वर डाउन हो जाता है। ऐसे में आम लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब जिम्मेवारों से कारण पूछा जाता है तो सिर्फ एक जवाब दिया जाता है कि लोड ज्यादा होने की वजह से सर्वर डाउन है, इन्तजार करना पड़ेगा।

आखिर इस समस्या का हल क्यों नहीं खोजती सरकार या फिर हमारी कैपेसिटी इतनी नहीं कि की हम डिजिटल हो रहे इंडिया में डीजिटली सब कुछ सही रख सके। अगर हम इस क्रैश और सर्वर डाउन होने की समस्या पर थोड़ा रिसर्च करे तो पाएंगे ये समस्या हमेशा ही खड़ी होती है, उक्त समस्या की वजह से लोग हैरान परेशान होते है। कई बार तो उनका आर्थिक नुक्सान भी होता है। इस तरह के अनगिनत उदहारण देखने को मिल जाते है। जरुरत है तो टेक्निकली अपनी कैपाबिलिटी बढाने की तभी सही मायने में भारत डिजिटल हो पायेगा और लोग डिजिटल इंडिया में सुचारु से अपना कार्य कर सकेंगे।
खबर लिखे जाने तक लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट का सर्वर डाउन रहा या फिर साइट क्रैश होती रही।