वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू की आदत बन गई है रिकॉर्ड तोड़ना
चार फ़ुट 11 इंच की वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू भारत के लिए भारोत्तलन में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.
वो विश्व चैंपियनशिप में दो मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में भी दो गोल्ड मेडल उनके नाम हैं. उनके पास नहीं है तो बस एशियन गेम्स का मेडल. और इसी कमी को पूरी करने की कोशिश में हैं इस बार मीराबाई चानू.
रिकॉर्ड तोड़ना और बनाना मीराबाई के लिए आम सी बात हो चुकी है. लेकिन ये वही मीराबाई है जिनके नाम के आगे कभी रियो ओलंपिक में लिखा गया था ‘डिड नॉट फ़िनिश’.
ओलपिंक जैसे मुक़ाबले में अगर आप दूसरे खिलाड़ियों से पिछड़ जाएं तो एक बात है, लेकिन अगर आप अपना खेल पूरा ही नहीं कर पाएं तो ये किसी भी खिलाड़ी के मनोबल को तोड़ने वाली घटना हो सकती है.